मायानगरी का काला सच

 

बॉलीवुड के नायक नायिकाओं को लाखों लोग अपना आदर्श मानते हैं| उनके द्वारा पर्दे पर दिखाए गए चरित्र को अपने जीवन में उतारने की चेष्टा करते हैं, लेकिन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच ने पर्दे के पीछे की सच्चाई को उजागर कर दिया है | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच अब बॉलीवुड में ड्रग्स की जाँच तक जा पहुँची है और इस पूरे प्रकरण में केस से संबंधित लोगों की व्हाट्सऐप चैट भी मीडिया में लीक हुई|

हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक व्हाट्सऐप चैट मीडिया में दिखाई जा रही है, जहाँ कथित तौर पर वे किसी से ड्रग्स माँगते दिख रही हैं|ड्रग्स ख़रीदने के मामले में अब तक कई बॉलीवुड सितारों के कई नाम सामने आ चुके हैं|इससे पहले नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आठ सितंबर को रिया चक्रवर्ती को ड्रग केस में गिरफ़्तार किया था|

मीडिया रिपोर्टस में अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने ड्रग्स मामले में नाम आने पर इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने कभी ड्रग्स का सेवन किया है| इसके अलावा उन्होंने इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है|पीटीआई के मुताबिक एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया गया है|

दीपिका पादुकोण को उनका बयान रिकॉर्ड करने के लिए 25 सितंबर को जबकि सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर जबकि रकुल प्रीत सिंह, सुशांत की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खम्बाटा को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा गया है|वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में टैलेंट मैनेजर जय साह ने कुछ महत्वपूर्ण सूचना दी है|इस पूछताछ में शौविक और सैमुएल का नाम सामने आने के बाद शुक्रवार की सुबह एनसीबी ने दोनों के घरों की तलाशी ली थी|

शुक्रवार सवेरे क़रीब पौने सात बजे एनसीबी की टीमें शौविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा के घर पहुंच गई थीं|एनसीबी की टीम शौविक चक्रवर्ती का लैपटॉप और कई अन्य दस्तावेज़ सीज़ कर चुकी है| शौविक और सैमुअल को एनसीबी शुक्रवार सुबह ही अपने साथ ले गई थी|इसके बाद शुक्रवार देर रात ख़बर आई कि एनसीबी ने शौविक और सैमुएल को गिरफ़्तार करने के आदेश जारी कर दिए हैं|हालांकि गिरफ़्तारी कुछ घंटों बाद हुई|ख़बरों के मुताबिक दोनों को एनडीपीएस के सेक्शन 20(b), 28, 29, 27(A) के तहत गिरफ़्तार किया गया है|

इन सबके बीच सैमुएल की पत्नी और वकील भी नज़र आए | न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ख़बर के मुताबिक़, वे इस बात की मालूमात करने आए थे कि सैमुएल को गिरफ़्तारी के बाद अगले दिन किस अदालत में पेश किया जाएगा|इसी साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे |मुंबई पुलिस ने इस मामले की शुरुआती जांच की थी और इसे आत्महत्या बताया था लेकिन बाद में 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई|सुशांत के पिता ने अपनी एफ़आईआर में रिया पर बेटे के पैसे गबन का आरोप लगाया था|रिया ख़ुद को सुशांत की गर्लफ़्रेंड बताती हैं लेकिन सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत रिया के कारण हुई है|

इसके बाद मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया और बिहार सरकार ने सीबीआई जांच कराने की मांग की| जिसका महाराष्ट्र सरकार ने विरोध किया. बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच की ज़िम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी| इस मामले में अब तक सुशांत से जुड़े कई लोगों से घंटों-घंटों की पूछताछ की जा चुकी है|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Name *