बजट 2025- महिला, किसान से लेकर टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत

प्रज्ञा संस्थानआम बजट 2025 से देश को बड़ी सौगातें मिली हैं. महिला, किसान से लेकर टैक्सपेयर्स को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने इनकम टैक्स को लेकर बजट में बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री के मुताबिक, अब 12 लाख तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसका मतलब है कि 1 लाख महीने  कमाने वाला आदमी कोई टैक्स नहीं देगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि इनकम टैक्स पर नया कानून बनेगा. इसके लिए अगले सप्ताह संसद में एक अलग से इनकम टैक्स बिल आएगा. इस बजट में किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड लोन पर बड़ा ऐलान हुआ. साथ ही बिहार को भी कई सौगातें मिलीं.

वित्त मंत्री ने आज अपना आठवां बजट पेश किया. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट था. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड में लोन की सीमा बढ़ा दी. अब 5 लाख तक का लोन मिल सकता है. साथ ही बिहार मखाना बोर्ड का ऐलान किया. अगले साल 10 हजार मेडिकल सीटें जुड़ेंगी. एनडीए सरकार के कार्यकाल में निर्मला सीतारमण अब तक पांच पूर्ण और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. इस तरह सैलरीड क्लास से लेकर गरीब-किसान तक को सरकार ने बड़ी राहत दी है. तो चलिए जानते हैं पूरे बजट को आसान भाषा में.

बजट-2025 में केंद्र सरकार ने बिहार वासियों को महत्त्वपूर्ण उपहार दिए हैं. बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, मिथिलांचल में वेस्टर्न कोशी नहर परियोजना, IIT पटना का विस्तार, National Institute of Food Technology, Entrepreneurship and Management और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संबंधी निर्णयों से आने वाले समय में बिहार शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, किसान कल्याण और रोजगार का केंद्र बनने वाला है.

इस बार के कुल बजट में से सेना की ताक़त बढ़ाने के लिए नए हथियार और उपकरण की  खरीद के लिए  1.8 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.  3.11 लाख करोड राजस्व खर्च ,पेन्शन के लिए 1.6 लाख करोड़ , रक्षा मंत्रालय (सिविल) के लिए 28,682 करोड़ रूपये आवंटित किए गए है.

नई कर व्यवस्था के तहत संशोधित स्लैब इस प्रकार है: आयकर स्लैब कर दर     
4,00,000 रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं
4,00,001 से 8,00,000 रुपये 5%
8,00,001 से 12,00,000 रुपये 10%
12,00,001 से 16,00,000 रुपये 15%
16,00,001 से 20,00,000 रुपये 20%
20,00,001 से 24,00,000 रुपये 25%
24,00,001 से अधिक आय पर 30%

नई व्यवस्था के तहत पुराना कर स्लैब: आयकर स्लैब कर दर
3,00,000 रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं
3,00,001 से 6,00,000 रुपये 5%
6,00,001 से 9,00,000 रुपये 10%
9,00,001 से 12,00,000 रुपये 15%
12,00,001 से 15,00,000 रुपये 20%
15,00,001 रुपये से अधिक आय पर 30%

मिडिल क्‍लास के हाथ में पैसा देने के लिए इनकम टैक्‍स के स्‍लैब में बड़ा तोहफा दिया है. अब तो 24 लाख रुपये से भी ज्‍यादा कमाने वाले को भी 1 लाख रुपये से भी ज्‍यादा बचत करने का मौका मिलेगा. टी सी एस की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई है. TDS की सीमा 6 लाख कर दी गई है. टीडीएस की देनदारी को कम किया जाएगा. दो घर के मालिकों को भी टैक्स में राहत -वित्त मंत्री – दो घर के मालिकों को भी टैक्स में राहत मिलेगी। रेंट पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है।

पिछले कुछ सालों में कैसे बदलती चली गई आयकर छूट की सीमा.

2005 : 1 लाख रुपये
2012 : 2 लाख रुपये
2014 : 2.5 लाख रुपये
2019 : 5 लाख रुपये
2023 : 7 लाख रुपये
2025 : 12 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Name *