जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंवादियों ने कायराना हमला किया है .इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत हुई है और 20 पर्यटक घायल भी हैं . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और कहा है कि हमले के ज़िम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा. हाल के वर्षों में आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए किया गया बड़ा हमला है. कुछ घायलों को अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.तीन घायलों की स्थिति अब ठीक है. जबकि एक की हालत गंभीर है. घायल एक व्यक्ति को श्रीनगर में भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” इस जघन्य घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.प्रधानमंत्री अपनी सऊदी अरब की यात्रा से वापस लौट आये हैं . गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुँच गए हैं और सुरक्षा हालात पर आपात बैठक करेंगे. राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि घटनास्थल को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए- तैयबा के प्रॉक्सी विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने लिया है .ये चरमपंथी हमला ऐसे समय में हुआ है, जब घाटी में टूरिस्ट सीजन पीक पर है.
पहलगाम पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है. अपने हरे-भरे घास के मैदानों और झीलों की वजह से हर साल यहां काफी पर्यटक आते हैं. हमला पहलगाम से लगभग पांच किलोमीटर दूर हुआ है. जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. इसमे 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले का जिम्मेदारी जैस-ए-मोहम्मद ने लिया था.
ऐतिहासिक तौर पर कश्मीर पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत करता है. इसलिए हमले की दुर्लभ घटना बेहद चिंतनीय हैं. भारत दौरे पर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है.उन्होंने एक्स पर लिखा,”उषा (वेंस की पत्नी) और मेरी ओर से पहलगाम में हुए इस विध्वंसक हमले में मारे गए लोगों को श्रद्दांजलि. अपनी यात्रा के दौरान हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. हम पूरे दिलो-दिमाग से इस घटना पर शोक में डूबे हुए लोगों के साथ हैं.”