सोमनाथ चटर्जी जाने-माने क़ानूनविद् भी थे. वो भारत के सबसे लंबे समय तक सांसद रहे. 1971 से 2009 तक सोमनाथ चटर्जी लोकसभा सांसद चुने गए. इस दौरान जाधवपुर लोकसभा क्षेत्र से 1984 में केवल एक बार उन्हें ममता बनर्जी से हार का सामना करना पड़ा था.
चटर्जी 1968 में सीपीआई (एम) में शामिल हुए थे और 2008 में पार्टी से निकाले जाने तक रहे. सीपीएम ने यूपीए वन सरकार के कार्यकाल में अमरीका के साथ परमाणु समझौते पर उन्हें लोकसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.
सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा सांसद चुने गए. चटर्जी का जन्म 25 जुलाई, 1929 को हुआ था. चटर्जी के पिता एनसी चटर्जी हिन्दू महासभा से जुड़े थे. सोमनाथ चटर्जी ने ब्रिटेन के मिडल टेंपल से बैरिस्टर की पढ़ाई की थी. चटर्जी ने पहली बार 1971 में लोकसभा चुनाव लड़ा था.
दिलचस्प है कि उन्होंने अपने पिता की मौत से ख़ाली हुई सीट पर चुनाव लड़ा था. पश्चिम बंगाल के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से चटर्जी ने चुनाव लड़ा. इनमें बर्दवान, बोलपुर और जाधवपुर शामिल हैं. ममता बनर्जी ने 1984 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सोमनाथ चटर्जी को पटखनी दी थी. ममता ने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता था.
सोमनाथ चटर्जी का आदर सभी पार्टियों में था. वो कई संसदीय समिति के सदस्य रहे. 1996 में उन्हें बेहतरीन सांसद का अवॉर्ड मिला था. लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर भी सोमनाथ चटर्जी की तारीफ़ होती थी. सक्रिय राजनीति से अलग होने के बाद चटर्जी राजनीतिक हालात पर बेबाक टिप्पणी करते थे.
चटर्जी ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर सीपीएम को आगाह किया था और आख़िरकार ममता ने 2011 में सीपीएम को सत्ता से उखाड़ फेंका. चटर्जी ने प्रकाश करात के नेतृत्व वाली सीपीएम की भी आलोचना की थी.