
दिनांक 14 जुलाई 2023 से विभिन्न स्कूलों से सम्पर्क करते हुये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में सनबीम स्कूल, लहरतारा तथा सनबीम स्कूल मुगलसराय के प्रधानाचार्यों से निवेदन किया गया जिसके उपरान्त श्री मृदुल चौधरी, सनबीम स्कूल, लहरतारा तथा सुश्री रिचा राय, सनबीम स्कूल मुगलसराय के नेतृत्व में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने महात्मा गाँधी पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता की।
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, वाराणसी के निदेशक, डॉ॰ अभिजित् दीक्षित ने श्रीमती परवीन कैसर, प्रधानाचार्या तथा श्री चिन्मय पलित, प्रधानाचार्य को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये, विद्यार्थियों को महात्मा गाँधी तथा लोकनायक जयप्रकाश के व्यक्तित्व को संक्षेप में वर्णित किया।
इस कार्यक्रम का समन्वयन करते हुये श्री सौरभ चक्रवर्ती ने सभी विद्यार्थियों को आदिकेशव मन्दिर तथा कृष्णमूर्ति फाउण्डेशन का भी शैक्षणिक भ्रमण कराया। इस कार्यक्रम में केन्द्र के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे