नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। राजा शिव छत्रपति महानाट्य के लिए लालकिला दिल्ली में चार मंजिल मंच बनकर तैयार हो गया। आज दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन ने मंच पर पूजन किया और तैय्यारियों का जायजा भी लिया। डा. हर्षवर्धन ने फांगिंग मशीन से कार्यक्रम स्थल पर छिड़काव भी किया।
छत्रपति शिवाजी महानाट्य के मंच को खास तरीके से तैयार किया गया है। यह चार मंजिला मंच है। इसे त्रिस्तरीय बनाया गया है। मंच पर एक साथ 250 कलाकार इस नाटक का मंचन करेंगे। इस कार्यक्रम को जीवंत बनाने के लिए खासतौर से रोशनी और आवाज का प्रयोग (लाइट एंड साउंड) किया है।
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता रामवीर सिंह बिधुडी ने कहा, ‘आज शिवाजी महाराज का जीवन चरित्र हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। शिवाजी महाराज ने जिस राष्ट्रवाद को देश में फैलाया उसके प्रचार प्रसार की जरुरत है।’
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कहा कि यह बहुत ही आनंद का विषय है कि लाल किले से इसका मंचन हो रहा है। यह अच्छी बात है कि दर्शकों को इस नाटक के माध्यम से शिवाजी महाराज की राजनीतिक और प्रशासनिक कार्यकुशलता को समझने का अवसर प्राप्त होगा।